चंदन की लकड़ी पर रामसेतु, शंख पर रामायण की पूरी कहानी, देखने के लिए…

04

महाकाल की नगरी के सौरभ ने रामायण की पूरी कहानी का निर्माण 2.5 बाय 1.6 सेमी के छोटे से समुद्र के शंख के तीन भाग में किया गया है. जिसमें रामायण की कुल 24 आकृतियां हैं. शंख के ऊपरी भाग में भगवान श्रीराम के जन्म, उनकी शिक्षा, श्रीराम और देवी सीता के विवाह, वनवास, सीताहरण और हनुमान समुद्र को पर करते दिखाई दे रहे है. जिन्हें जल रंग के माध्यम से मात्र 2 घंटे में बनाकर अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है.

Source – News18