जब बंदर ने बाघों को अपने इलाके से खदेड़ा, जंगल के राजा आ गए सकते में

जंगल की दुनिया काफी दिलचस्‍प होती है. छोटे जानवरों को हमेशा बड़े और ताकतवर जानवरों से बचकर रहना पड़ता है. बाघ-शेर जैसे खूंखार श‍िकारी दिख जाएं तो ज्‍यादातर जानवर अपना रास्‍ता बदल लेते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. एक बंदर 2 बाघों के बीच आ जाता है. उन्‍हें नोचने लगता है. यह देखकर जंगल के राजा सकते में आ जाते हैं. बंदर अपने इलाके में आए दोनों बाघों को खदेड़ देता है;

सोशल मीडिया साइट एक्‍स (X) पर ये वीडियो @AMAZlNGNATURE एकाउंट से शेयर किया गया है. आप देख सकते हैं कि एक 2 बाघ साथ बैठे हुए हैं. तभी ऊपर से एक बंदर छलांग लगाता है. वह एक बाघ का मुंह नोचने लगता है और फ‍िर भाग जाता है. यह देखकर बाघ चौकन्‍ना हो जाता है. वह तुरंत रिएक्‍ट करता है. बंदर को दबोचने की कोशिश करता है, लेकिन वह भाग जाता है. कुछ देर बाद फ‍िर वही बंदर आता है और बाघ की पूंछ पकड़कर खींचने लगता है. कान पकड़कर खींचता है. इससे बाघ खीझ जाता है. उसे दबोचने की कोश‍िश करता है, लेकिन वह फ‍िर भाग जाता है. आख‍िरकाार दोनों बाघ वहां से चले जाना ही बेहतर समझते हैं.

50 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया वीडियो
वीडियो को अब तक तकरीबन 50 लाख बार देखा जा चुका है. 41 हजार से ज्‍यादा यूजर्स के लाइक्‍स और 6 हजार लोगों ने रीट्वीट किए हैं. इंटरनेट यूजर्स देखकर हैरान हैं कि कैसे एक बंदर जंगल के राजा की हालत खराब कर देता है. कई लोगों ने कहा, शायद बाघ श‍िकार करने के मूड में नहीं, वरना इनकी तो ऐसी हालत करता कि पहचानना मुश्क‍िल होता.

गिब्बन पेड़ों पर दौड़ने में सबसे तेज
बता दें कि बाघों को ललकार रहा ये बंदर कोई आम बंदर नहीं, गिब्बन (Gibbon) है. लंबी बाहोंवाला, पेड़ों पर दौड़नेवाला यह बंदर काफी तेज माना जाता है. आमतौर पर ये उत्तरपूर्वी भारत, पूर्वी बंग्लादेश और दक्षिणपूर्वी चीन से लेकर इंडोनेशिया के कई द्वीपों पर पाए जाते हैं.इन्हें सभी वानरों में सबसे छोटे एवं समझदार माना जाता है. कुछ दिनों पहले असम में यह नजर आया था. तब आईएफएस परवीन कासवान ने इसका एक वीडियो शेयर किया था.

Source – News18