ये हैं भारत के सबसे सुंदर वॉटरफॉल, जिनकी खूबसूरती मोह लगी मन, कुछ तो नियाग्रा को भी टक्‍कर दे रहे

01

गोवा का नाम आते ही समुद्र से उठती लहरें, पार्टियों से गुलजार बीच नजर आने लगते हैं. लेकिन यहां का दूधसागर वॉटरफॉल (Dudhsagar Waterfall) अगर आपने देख लिया तो मन मोहित हो जाएगा. साउथ गोवा का यह वॉटरफॉल सबसे ऊंचे झरनों में से एक है. इसकी ऊंचाई 310 मीटर है. दूर से देखने पर लगेगा कि दूध की कई नदियां बह रही हैं. इसके नीचे रेलवे ट्रैक है, जिस पर ट्रेन भी गुजरती है. इतना मनमोहक नजारा शायद ही कहीं दिखे. (Photo_twitter_)

Source – News18