सांप सामने आ जाए तो कैसे बचें? एक्‍सपर्ट ने दिए 5 टिप्‍स, बेहद काम की चीज

आप कहीं जा रहे हों और सामने जहरीला सांप आए जाए तो हालत खराब होना तय मान‍िए. कई लोग तो भागने लगते हैं. उन्‍हें लगता कि भाग गए तो सांप से बच जाएंगे. लेकिन एक्‍सपर्ट के मुताबिक, ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं करना चाह‍िए. ऐसा करके आप अपने आपको जोख‍िम में डाल रहे हैं. आख‍िर जहरीले सांप से मुकाबला हो जाए तो क्‍या करें ? कैसे बचें? आइए जानते हैं.

सबसे पहली बात कोश‍िश करें क‍ि शांत‍ि बनाए रखें. घबराएं बिल्‍कुल नहीं. सांप की दिशा में अचानक कोई हरकत न करें. यानी ज‍िस ओर सांप है, उस ओर भागने की कोश‍िश न करें. wikihow.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सांप पर हमला करके उसे हटाने का प्रयास न करें. इसके बजाय, ध्यान दें कि यदि वह कहीं जा रहा तो उसे जाने दिया जाए. याद रखें कि अधिकांश सांप आपके आसपास नहीं आना चाहते. अगर उन्‍हें तंग नहीं करेंगे, तो वे खुद चले जाएंगे. वे तब तक हमला नहीं करते, जब तक क‍ि उन्‍हें खुद पर हमला नहीं लगता.

कमरे में शांत‍ि बनाई जाए
अपने परिवार, पालतू जानवरों को उसके करीब बिल्‍कुल न जानें. अगर वे कहीं फंसे हुए हैं. कमरे में हैं, तो कोश‍िश करें क‍ि कमरे में शांत‍ि बनाई जाए. लाइट्स कम कर दी जाए. इससे उसे खुद पर खतरा कम महसूस होगा. हालांकि, आप उस पर नजर बनाए रखें. ऐसी कोई गत‍िव‍िध‍ि न करें, जिससे वह चौंक जाए, इससे वह तुरंत हमला करता है. सांप को पकड़ने की कोशिश न करें. बस दूसरी दिशा की ओर चलते जाएं. यदि आपका सामना घर में सांप से हो तो मदद के लिए किसी पेशेवर को बुलाएं.

वह डरकर भाग सकता है
कई बार तेज आवाजें सांप को अपने रास्ते से हटाने में आपकी मदद कर सकती हैं. वह डरकर भाग सकता है. लेकिन ऐसा करते समय दूरी बनाकर रखें. सांपों के कान नहीं होते, लेकिन वे कंपन के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं. तेज़ आवाज से सांप को अधिक शांत जगह पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. आप कुछ लकड़ियों को एक साथ पीटने का भी प्रयास कर सकते हैं. एक और बात, लंबी घास में जाने से बचें. क्‍योंकि सांप चट्टानों और लकड़ियों के नीचे छिपना पसंद करते हैं. ऐसी जगहों के पास चलते समय सावधान रहें. अपनी आंखें खुली रखें और सांपों पर नजर रखें.

Tags: Amazing news, Bizarre news, Cobra snake, OMG News, Snake fight

Source – News18