55 की उम्र में हासिल की D.Pharma की डिग्री! पढ़ाई छोड़ने के 32 साल बाद पूरा किया सपना

सौरभ वर्मा/रायबरेली. पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. यह बात सिर्फ कहने के लिए नहीं होती बल्कि कुछ लोग इसे गंभीरता से लेते हैं और अपने जज्बे से इसे कर दिखाते हैं. जी हां, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है 55 वर्षीय रामस्वरूप ने. 55 साल की उम्र में भी इस बुजुर्ग का जोश किसी 22 साल के युवा जैसा है. बुजुर्ग ने उम्र के इस पड़ाव में भी अपनी उस हसरत को पूरा किया जो जिसे करने का सपना उन्होंने युवा उम्र में आज से 32 साल पहले देखा था. ऐसा कर वह लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं.

रायबरेली जनपद के शिवगढ़ कस्बे स्थित चौराहे के रहने वाले 55 वर्षीय बुजुर्ग रामस्वरूप की जिन्होंने उम्र के इस पड़ाव में किसी की परवाह न करते हुए अपने उस सपने को पूरा किया जो उन्होंने बचपन में देखा था. रामस्वरूप का सपना बचपन से ही डॉक्टर बनने का था लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्हें 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पढ़ाई छोड़ना पड़ा.

32 साल बाद डी फार्मा की डिग्री
बुजुर्ग रामस्वरूप ने फिर भी हार नहीं मानी और 32 वर्ष बाद उन्होंने 2021-22 में एमबीबीएस तो नहीं लेकिन अपने सपने से जुड़े डी फार्मा का कोर्स पूरा किया. रामस्वरूप बताते हैं कि मैं डॉक्टर तो नहीं बन सका लेकिन फार्मासिस्ट की डिग्री लेने के बाद मैं ये महसूस करता हूं कि डॉक्टर नहीं बन सका तो क्या हुआ कम से कम फार्मासिस्ट की डिग्री लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग का एक अभिन्न अंग तो बन गया हूं. इससे मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं. राम स्वरूप कहते हैं कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. यदि आपके मन में कुछ करने का जज्बा है तो आप उसे अवश्य पूरा कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 19:49 IST

Source – News18