6 फीट चौड़ा दो बेडरूम वाला फ्लैट, बिका 8 करोड़ में, अंदर का नजारा देख सब सन्‍न

घर खरीदना क‍िसी के ल‍िए भी आसान नहीं होता. क‍ितना भी पैसा जुटा लो, मनचाहा घर मनचाही कीमत पर तो कभी नहीं मिलता. कई बार इलाका पसंद नहीं आता, तो कई बार घर. कभी ज्‍यादा छोटा नजर आता है, तो कभी इंटीर‍ियर पसंद नहीं आता. लेकिन छोटा घर हमेशा खराब नहीं होता. यकीन न आए तो इस फ्लैट को ही देख‍िए. सिर्फ 6 फीट चौड़ा दो बेडरूम वाला ये फ्लैट 8 करोड़ रुपये में बिका है. इतनी ही जगह में अंदर ऐसी-ऐसी चीजें हैं, जिसे देखकर इसे खरीदने के ल‍िए लोगों की लाइन लग गई थी.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपार्टमेंट ब्रिटेन के सबसे पतले घरों में से एक है. महीनों पहले इसे बेचने के लि‍ए मार्केट में उतारा गया था, लेकिन अब 6 फीट चौड़े इस फ्लैट की कीमत 775,000 पाउंड यानी तकरीबन 8.20 करोड़ रुपये लगाई गई है. फ्लैट अपने सबसे संकरे बिंदु पर केवल छह फीट चौड़ा है, जबक‍ि सबसे चौड़े स्थान पर आगे से पीछे तक इसकी चौड़ाई 13 फीट है.

house (15)-2024-05-cbe698a27ba4eb6f455fcaa7d50b7903

इतने छोटे फ्लैट के अंदर एक बड़ा लिविंग रूम, एक शॉवर रूम है. (Photo_Rightmove)

लंदन के पॉश इलाके में मौजूद
दरअसल, यह फ्लैट लंदन के पॉश इलाके साउथ केंसिंग्टन में है. यहां 2016 में सिर्फ़ 600 वर्ग फ़ीट का एक बेडरूम वाला फ़्लैट 895,000 पाउंड में बिका था. उस वक्‍त यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया था. ज‍िन लोगों ने इस फ्लैट को देखा था उनका कहना था क‍ि यह क‍िसी फ‍िल्‍म के सेट जैसा नजर आता है. ऐसा लगता है क‍ि घर का सिर्फ सामने का ह‍िस्‍सा बना हुआ है और अंदर कोई कमरा नहीं है. लेकिन साउथ केंसिंग्टन वाला ये फ्लैट उससे काफी अलग है. अंदर यह बहुत बड़ा लगता है, साफ सफेद दीवारें और बड़ी खाड़ी खिड़कियां इसे एक साफ-सुथरा होने एहसास देती हैं.

अंदर खूबसूरत मकान जैसा नजारा
इस फ्लैट में दो डबल बेडरूम, एक बड़ा लिविंग रूम, एक शॉवर रूम है. इतना ही नहीं, पीछे एक छोटा सा बगीचा भी है. यह लंदन की बेहद आकर्षक जगह पर है, जिसके सामने खूबसूरत पार्क और कुछ ही दूरी पर साउथ केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन और वी एंड ए म्‍यूज‍ियम है. इस इलाके में बहुत सारे घर प्रसिद्ध वास्‍तुकार जॉर्ज बसेवी ने डिजाइन किए थे.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news

Source – News18