26 सालों से खाली पड़ी हुई है ये 49 मंजिला बिल्डिंग, ‘घोस्ट टॉवर’ के नाम से है मशहूर, लोगों के अंदर जाने पर है मनाही!

Sathorn Unique Tower: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 49 मंजिला गगनचुंबी बिल्डिंग है, जो 26 सालों से खाली पड़ी हुई है. उस बिल्डिंग का नाम सैथॉर्न यूनिक टॉवर है, जिसे ‘घोस्ट टॉवर’ भी कहा जाता है. कुछ लोगों का मानना है कि यह बिल्डिंग कब्रिस्तान पर बनी होने के कारण भूतिया है. इस इमारत में लोगों के अंदर जाने पर मनाही है.

कब शुरू हुआ बिल्डिंग का निर्माण?: द सन की रिपोर्ट के अनुसार, मनाही के बावजूद पर्यटक अभी भी इस बिल्डिंग की तस्वीरें लेने या यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के लिए आते हैं. 2014 में बिल्डिंग पर चढ़ना अवैध घोषित किए जाने तक यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी. हालांकि, टॉवर के अंदर और ऊपर से वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाते रहे हैं. 185 मीटर ऊंचे इस टॉवर का बनना 1990 में शुरू हुआ था. इस बिल्डिंग में अमीर थाई परिवारों के लिए रूम बनाए जाने थे, लेकिन 7 साल बाद निर्माण बंद हो गया.

क्यों बंद हो गया बिल्डिंग का निर्माण?

यही वह समय था जब एशियाई फाइनेंशियल क्राइसिस से पूरा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ था, जिसकी शुरुआत थाईलैंड से हुई थी, क्योंकि सरकार ने अपनी करेंसी का अवमूल्यन कर दिया था. तब इसी वित्तीय उथल-पुथल के कारण 500 निर्माण परियोजनाओं को रोक दिया गया था. हालांकि, बाद में ये परियोजनाएं पूरी की गईं, लेकिन सैथॉर्न यूनिक टॉवर का निर्माण यूंही अधूरा पड़ा रह गया.

साइप्रस में यूरोप की आखिरी ‘नो मैन्स लैंड’ कहे जाने वाले एक ढहते हवाई अड्डे के साथ-साथ सैथॉर्न यूनिक दुनिया की सबसे आकर्षक खाली इमारतों में से एक है. इस बिल्डिंग पर कॉर्पोरेट एडवरटाइजमेंट बैनर्स लगे और वॉल पेंटिग्स बनीं हुई दिख जाएंगी. कभी-कभी बिल्डिंग में लोगों का अतिक्रमण भी दिखता है, जिससे निपटने के लिए बिल्डिंग के चारों ओर सुरक्षा तैनात है.

बिल्डिंग में बन चुकी है हॉरर मूवी

सैथॉर्न यूनिक पर शुरुआती काम के पीछे आर्किटेक्ट और प्रॉपर्टी डेवलपर रंगसन टोरसुवान का हाथ था. 15 साल बाद दोषी पाए जाने से पहले उन पर 1993 में थाईलैंड के सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष प्रामसन चांस्यू की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था, लेकिन 2010 में अपील पर बरी कर दिया गया. बाद में, उनके बेटे पंसिट ने सैथॉर्न यूनिक परियोजना का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया.

गौरतलब है कि दिसंबर 2014 में एक स्वीडिश व्यक्ति का शव इस टॉवर की 43वीं मंजिल पर लटका हुआ पाया गया था. ‘द प्रॉमिस’ नामक 2017 की एक हॉरर फिल्म को इस बिल्डिंग में फिल्माया गया था.

Tags: Ajab Gajab news, OMG News, Weird news

Source – News18