Breast Milk Coffee: ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा कैफे? कीमत भी की तय, जारी किया एड तो भड़के लोग

आपने अक्सर डॉक्टरों को कहते सुना होगा कि ब्रेस्ट मिल्क नवजात बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. सरकार की तरफ से जच्चा-बच्चा के लिए विज्ञापन भी चलाए जाते हैं जिसमें जन्म के बाद 6 महीने तक शिशु को मां का ही दूध पिलाने की बात की जाती है. पर क्या आपने कभी सुना है कि बड़ों को ब्रेस्ट मिल्क सर्व किया जा रहा हो! चौंकिए मत क्योंकि एक रूसी कैफे ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk Coffee) से बनी कॉफी सर्व करने का प्लान बना रहा है और इस वजह से रूसी सोशल मीडिया पर इस कॉफी की काफी आलोचना हो रही है.

रूसी शहर पर्म (Perm, Russia) में एक कैफे है जिसका नाम है कॉफी स्माइल. ये कैफे इन दिनों काफी चर्चा में है. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कॉफी स्माइल (Coffee Smile) जल्द ही ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करना शुरू करेगा. इसमें इंसान के ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk Coffee Russia) से कैपाचीनो और लाटे बनाई जाएंगी. इसी महीने की शुरुआत में कैफे ने इस कॉफी का विज्ञापन सड़कों पर चिपका शुरू किया था जिसके बाद हंगामा मच गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन की फोटो शेयर करना शुरू कर दी.

कॉफी में ब्रेस्ट मिल्क!
कॉफी स्माइल के मालिक मैक्सिम कॉबिलीव ने एक प्रोमोशनल वीडियो जारी किया था जिसमें दावा किया कि उनके कैफे की बनी कॉफी में ब्रेस्ट मिल्क मिलाया जाएगा. इस ब्रेस्ट मिल्क को फार्मेसी ग्रेड के बैग में स्टोर कर के रखा जाएगा. उन्होंने जो वीडियो जारी किया था, उसमें एक महिला ने बताया कि वो हेयर स्टाइलिस्ट और एक मां है. बच्चा होने के बाद वो ज्यादा काम नहीं कर पा रही थी. तब उन्होंने सोचा कि ब्रेस्ट मिल्क से एक्स्ट्रा रुपये कमा लिया जाए. उसने बताया कि वो अपने पति के लिए भी ब्रेस्ट मिल्क से कॉफी बनाती है.

इतनी रखी कीमत
मैक्सिम ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ब्रेस्ट मिल्क को मिलाने से पहले उसकी टेस्टिंग करने की भी बात कही जिससे वो कॉफी के लिए सुरक्षित रहे. उन्होंने बताया कि शुरुआत में 40-45 डोस वाली ब्रेस्ट मिल्क मिलाकर ड्रिंक बनाई जाएगी. आगे चलकर 1000 प्रोडक्ट्स बनाने का टार्गेट सेट किया गया है. इस कॉफी का दाम 650 रुपये रखा गया है. वैसे ये दाम ज्यादा नहीं है क्योंकि कई बड़ी कॉफी शॉप्स में आम दूध की कॉफी भी इतने रुपये की ही मिलती है.

वादे से पलटा मालिक
जब देश में इस कॉफी को लेकर विद्रोह शुरू हो गया और लोगों ने देश की फूड सेफ्टी अथॉरिटी से दखल देने के लिए कहा तो मैक्सिम पलट गए. उन्होंने कहा कि वो ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं बना रहे हैं और ये विज्ञापन सिर्फ उनका प्रचार करने के लिए फैलाया गया झूठ था.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source – News18