Father Gives Birth: पिता ने दिया बच्चे को जन्म, 9 महीने गर्भ में पाला! ऐसे मुमकिन हुई चौंकाने वाली घटना

प्रकृति ने पुरुष और स्त्री को कई मामलों में अलग बनाया है. सबसे बड़ा फर्क संतान को जन्म देने के मामले में है. दोनों के साथ आने पर ही बच्चे की उतपत्ति होती है जिसे एक औरत अपने गर्भ में 9 महीने पालने के बाद पैदा करती है. पर क्या आपने कभी पुरुष को बच्चा पैदा करते सुना है? इन दिनों इंग्लैंड के एक कपल चर्चा में हैं क्योंकि उनका एक बच्चा (Father gives birth to daughter England) हुआ जिसे मां ने नहीं, बल्कि पिता ने जन्म दिया है.

न्यूयॉर्क पोस्ट और डेली मेल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के कैंब्रिजशायर (Cambridgeshire, England) में रहने वाले 27 साल के सैलेब बोल्डेन (Caleb Bolden) और उनकी 25 साल की पत्नी नियाम बोल्डेन (Niamh Bolden) माता-पिता बन गए हैं. पर बच्ची को जन्म (Man give birth to daughter) नियाम ने नहीं, बल्कि सैलेब ने दिया है. दरअसल, सैलेब एक ट्रांसजेंडर पुरुष हैं. नियाम को तीन बार गर्भपात का सामना करना पड़ा – और 23 सप्ताह और 27 सप्ताह में जुड़वां बच्चों का मृत जन्म हुआ. इसके बाद उसे डॉक्टरों ने बताया कि वो कभी बच्चों को जन्म नहीं दे पाएगी क्योंकि उसके अंडे इंमेच्योर थे और फर्टिलाइज होने में असमर्थ थे.

father gives birth to daughter 1

पिता एक ट्रांस पुरुष था जो लंबे वक्त से टेस्टेस्टेरॉन के डोस पर था जिससे वो पूरी तरह पुरुष बन सके. (फोटो: SWNS)

प्रेग्नेंट हुए सैलेब
कपल ने 77 लाख रुपये का ट्रीटमेंट भी करवाने का सोचा था. दोनों स्पर्म डोनर के जरिए ही बच्चे पैदा कर सकते थे. उस दौरान सैलेब पूरी तरह पुरुष बनने के लिए टेस्टेस्टेरॉन के इंजेक्शन लगवा रहे थे. जनवरी 2022 में उन्होंने उसे पूरी तरह से लेना बंद कर दिया. इससे पहले वो 27 महीनों से पुरुष हॉर्मोन वाले इंजेक्शन ले रहे थे जिसकी मदद से वो पूरी तरह पुरुष बन पाते. पर माता-पिता बनने की चाहत में उन्होंने इसे लेना बंद कर दिया. इसके बाद कपल ने ऑनलाइन स्पर्म डोनर से मुलाकात की और सिर्फ 6 महीने के अंदर सैलेब प्रेग्नेंट हो गए.

दिया बेटी को जन्म
जैसे-जैसे सैलेब का बेबी बंप बढ़ता गया, अधिक लोगों ने गोल बेबी बंप वाले ट्रांसजेंडर पिता को नोटिस करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके अधिकांश दोस्त और परिवार उनका समर्थन कर रहे थे, लेकिन कुछ ने सुझाव दिया कि पुरुष गर्भवती नहीं हो सकते! वेस्ट सफॉक हॉस्पिटल में सैलेब ने मई 2023 में एक बेटी को जन्म दिया. उनकी प्राइवेसी कायम रखने के लिए उन्हें एक प्राइवेट रूम में ही रखा गया था.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source – News18