Mandi में Vyas नदी का Level पंचवक्त्र महादेव मंदिर तक पहुंचा, लोगों के बीच हाहाकार मचा | Himachal

Mandi में Vyas नदी का Level पंचवक्त्र महादेव मंदिर तक पहुंचा, लोगों के बीच हाहाकार मचा | HimachalThe people of Himachal Pradesh would not have thought that this time the monsoon rains would wreak so much havoc. There is an atmosphere of fear and panic in Himachal Pradesh after incessant rains. Due to rains and landslides, there is a huge devastation in the state every day. Bridges are constantly being washed away due to heavy floods. The people of Himachal are forced to watch the devastation. Himachal Pradesh government is not able to do anything in front of natural calamity. The central government is constantly monitoring the situation, but the deluge of rain that comes in the way is taking away everything.हिमाचल प्रदेश के लोगों ने सोचा भी नहीं होगा इस बार मानसून की बारिश इतना कहर बरपाएगी। लगातार बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में डर और दहशत का माहौल है। बारिश और भूस्खलन की वजह से हर दिन राज्य में बड़ी तबाही हो रही है। तेज सैलाब में लगातार पुल बह रहे हैं। हिमाचल के लोग बर्बादी देखने के लिए विवश हैं। हिमाचल प्रदेश की सरकार प्राकृतिक आपदा के आगे कुछ नहीं कर पा रही है। केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन बारिश का सैलाब जो रास्ते में आता है सब को बहा ले जा रहा है। News 18