Optical Illusion: कौन सी इमारत आगे, कौन सी पीछे? आंखों को धोखा देगी ये फोटो

सोशल मीडिया पर आजकल ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी काफी फोटोज वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक तस्वीर वायरल है, जिसमें दो इमारतें नजर आ रही हैं. आपने कई बार गौर किया होगा कि अगर कोई दो इमारतें, गाड़ियां, या इंसान काफी दूर मौजूद हैं, तो ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा आगे है और कौन पीछे? ये नजरों का धोखा होता है, जिसका आंकलन आसान नहीं होता.

optical illusion viral photo

रेडिट के इस वायरल पोस्ट पर लोगों ने काफी कमेंट्स किए हैं. (फोटो: Reddit)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है @r/confusing_perspective. इस ग्रुप पर लोग ऐसी तस्वीरों को शेयर करते हैं जो ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी होती हैं. कुछ सालों पहले ग्रुप पर ये तस्वीर शेयर की गई, जिसमें दो इमारतें नजर आ रही हैं. ये फोटो इस तरह से खींची गई है कि ये बता पाना मुश्किल है कि कौन सी इमारत आगे और कौन सी पीछे है. हो सकता है कि कई लोग इस पहेली को जल्द ही हल कर लें, इस वजह से हमने इसमें समय सीमा रख दी है. आपको सिर्फ 10 सेकंड में बताना है कि कौन सी इमारत नजदीक है और कौन सी दूर है.

optical illusion viral photo

क्या आप समझ पाए कि कौन सी इमारत पास है? (फोटो: Reddit)

ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी है तस्वीर
ये दोनों ही कोई हाई राइज अपार्टमेंट बिल्डिंग लग रही हैं. उसमें काफी बालकनियां हैं. कई एसी लगे हुए हैं. एक इमारत पर धूप पड़ रही है जबकि दूसरी छांव में है. इससे आप ये समझ सकते हैं की सूरज की रोशनी एक पर पड़ रही है पर दूसरे पर नहीं. इसी रोशनी की वजह से इमारत में कंट्रास्ट दिखाई दे रहा है, जिसके चलते ये बता पाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी पास है और कौन सी दूर.

लोगों ने बाएं वाले को बताया आगे
कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने कहा कि जो इमारत बाईं ओर है, यानी जिसपर सूरज की रोशनी नहीं पड़ रही है, वो आगे की ओर है. एक ने कहा कि ये फोटो वाकई हैरान करने वाली है, पर जब आप दोनों इमारतों के बीच के गैप को ध्यान से देखेंगे, तो आप आसानी से उनके बीच के फर्क को बता पाएंगे.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source – News18