VIDEO: चीन में भी भारतीय संस्कृति की धूम, 13 साल की लड़की ने किया भरतनाट्यम

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा! ये बात सिर्फ बोलने वाली नहीं है, बल्कि पूरी तरह सच भी है. इसी वजह से भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया कॉपी करती है और उसे अपनाने की कोशिश में लगी रहती है. जिन देशों कि हमसे तकरार होती रहती है, वो भी हमारी परंपराओं का पालन करना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ चीन में भी हाल ही में देखने को मिला. जिस चीन से आए दिन तनातनी की खबरें आती रहती हैं, उस चीन में लोग भारतीय डांस की अनोखी कला से इतने इंस्पायर हैं कि वो उसकी नकल करना चाहते हैं. एक चीनी बच्ची ने भी ऐसा ही किया. उसने भरतनाट्यम डांस (Chinese girl Bharatanatyam dance video) कर सभी को हैरान कर दिया.

न्यूज वेबसाइट प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो (Chinese girl dance video) पोस्ट किया है जिसमें एक बच्ची स्टेज पर भरतनाट्यम डांस करती नजर आ रही है. उसके डांस को देखकर आपको निश्चित तौर पर लगेगा जैसे वो कोई भारतीय लड़की है. पर ऐसा नहीं है. असल में वो एक चाइनीज बच्ची है, जिसका नाम लेई मुज़ी (Lei Muzi) है.

13 साल की चीनी बच्ची ने किया डांस
बच्ची सिर्फ 13 साल की है और उसने ये परफॉर्मेंस अरांगेत्रम में दी जो असल में ग्रैजुएशन सेरमनी होती है जिसमें भरतनाट्यम के छात्र अपने गुरू और जनता के सामने परफॉर्म करते हैं. इस सेरमनी के बाद ही छात्र खुद से कहीं परफॉर्म कर सकते हैं, या फिर किसी को भरतनाट्यम सिखा सकते हैं. लेई ने ये सोलो डांस परफॉर्मेंस फेमस भरतनाट्यम डांसल लीला सैमसन, इंडियन डिप्लोमैट्स और चीनी नागरिकों के सामने किया.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर लोगों ने सकारात्मक कमेंट्स करते हुए बच्ची की तारीफ की है. एक ने कहा कि बच्ची ने बहुत ही खूबसूरती से डांस किया है. वहीं एक ने कहा कि जब हमारे भारतीय बच्चे पश्चिमी संस्कृति को अपना रहे हैं और अपनी मातृ भाषा में बात करने में शर्मिंदा होते हैं, तब चीनी बच्चे भारतीय मूल्यों को सीख रहे हैं. एक ने कहा कि बच्ची ने बिना किसी गलती के सारे डांस को परफॉर्म किया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

Source – News18