‘Z’ को ज़ेड कहें या ज़ी? ज्यादातर लोगों को है कनफ्यूज़न, आखिर किसे मानें सही?

बहुत सी ऐसी चीज़ें हमारे जीवन में हैं, जिन्हें हम अपने बड़ों या फिर टीचर्स से जैसा सुनते आए हैं, वैसा ही बोलने लगते हैं. हम कई बार तो ये सोचने की भी कोशिश नहीं करते हैं कि इसके पीछे का असली कारण क्या है. मसलन कई शब्दों को जब हम इस्तेमाल करते हैं तो ये भी नहीं जानते कि इसे अलग-अलग ढंग से क्यों बोला या पढ़ा जाता है. एक ऐसे ही लेटर पर आज हम बात करेंगे.

हम सबकी पढ़ाई का पहला लेसन ही होता है अंग्रेज़ी से 26 एल्फाबेट्स. हालांकि आजकल इसमें भी 26वें लेटर ‘Z’को लेकर कनफ्यूज़न होता है कि इसे क्या बोलें? पहले तो ज्यादातर लोग इसे ज़ेड ही बोलते थे, लेकिन अब इसे स्कूलों से लेकर आम बोलचाल में भी ज़ी कहने का चलन चल पड़ा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इसका सही उच्चारण क्या है.

‘Z’का सही उच्चारण क्या?
अंग्रेज़ी एक भाषा के तौर पर थोड़ी कठिन इसलिए भी हो जाती है क्योंकि इसमें उच्चारण को लेकर काफी अलग-अलग नियम हैं. शब्दों से लेकर अब तो वर्ण के उच्चारण में भी कनफ्यूज़न हो रहा है. मसलन जिस ‘Z’को हम ज़ेड बोलते आए हैं, उसे आजकल ज़ी कहा जा रहा है. लोगों ने जब पूछा कि इसका सही उच्चारण है क्या, तो कुछ दिलचस्प वजह सामने आई. दरअसल दुनिया भर में अंग्रेज़ी के जो दो वर्ज़न बोले जाते हैं वो हैं – ब्रिटिश और अमेरिकन इंग्लिश. इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, कनाडा और न्यूज़ीलैंड तक में ‘Z’को ज़ेड बोला जाता है. वहीं अमेरिकन इंग्लिश में ‘Z’का उच्चारण ज़ी के तौर पर किया जाता है. इसे वहां की मानक इंग्लिश में रखा गया है.

क्यों होता है ये कनफ्यूज़न?
दरअसल ‘Z’ को ग्रीक के लेटर ज़ेटा से लिया गया है. इसे ब्रिटिश ज़ेड और अमेरिकन ज़ी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. ज़ी उच्चारण के लोकप्रिय होने के पीछे एक वजह अमेरिकन द अल्फाबेट सॉन्ग की दुनिया भर में लोकप्रियता है. इसमें ज़ेड को ज़ी कहा जाता है. इंटरनेट की वजह से इसका प्रसार बढ़ा और अमेरिकन टीवी शो के साथ-साथ फिल्मों की भी पॉपुलैरिटी बढ़ने की वजह से भी ज़ी की लोकप्रियता बढ़ी है. कौन सा उच्चारण चुना जाता है, ये विशुद्ध तौर पर बोलने वाले पर निर्भर करता है.

Tags: Ajab Gajab, Amazing facts, Viral news

Source – News18